चांदनी चौक चौकियां मोड़ पर चला जागरूकता अभियान
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
बलिया।स्मार्ट हलचल|पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में उभांव थाना पुलिस ने “यातायात माह” के तहत गुरुवार को विशेष अभियान चलाया। चांदनी चौक चौकियां मोड़ पर हुए इस अभियान में पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उपनिरीक्षक हरिद्वार, उपनिरीक्षक सुमित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक किरण यादव, कांस्टेबल मुकेश यादव व कांस्टेबल बृजेश ने मिलकर वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक संकेतों के पालन की सलाह दी। पुलिस ने बताया कि सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह नियमों का पालन करे। मौके पर मौजूद लोगों को पंपलेट वितरित कर “सुरक्षित रहें, सावधान चलें” और “आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है” जैसे संदेश दिए गए। युवाओं को ट्रैफिक साइन की जानकारी दी गई और दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय समझाए गए। कई लोगों ने मौके पर ही संकल्प लिया कि वे हमेशा हेलमेट पहनेंगे और सीट बेल्ट लगाएंगे। इस दौरान उपनिरीक्षक हरिद्वार ने कहा कि जागरूक नागरिक ही सुरक्षित यातायात की नींव हैं। स्थानीय लोगों ने उभांव पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से समाज में सुरक्षा का संदेश और अधिक गहराई तक पहुंचेगा।


