बानसूर। स्मार्ट हलचल/हरसौरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को हथियार के साथ पकड़ा है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को किशनगढ़बास के रहने वाले एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव बबेडी के पास छाबड़ीवास रास्ते पर एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने कांकरा किशनगढ़ बास के रहने वाले मोहित कुमार उर्फ गुल्ली को एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तों वहीं हरसौरा पुलिस ने हरसौरा के खोखरियां पीर के पास मल्लूवास रोड पर अवैध शराब बेचने की फिराक में बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मल्लूवास रोड पर एक व्यक्ति देशी अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने हरसौरा के रहने वाले जयप्रकाश मेघवाल को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।