Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकैथून पुलिस ने 5 वर्ष से फरार 5 गिरफ्तार वारन्टीयो व आर्म्स...

कैथून पुलिस ने 5 वर्ष से फरार 5 गिरफ्तार वारन्टीयो व आर्म्स एक्ट के 2 मुल० को किया गया गिरफ्तार

!! कैथून पुलिस ने 5 वर्ष से फरार 5 गिरफ्तार वारन्टीयो व आर्म्स एक्ट के 2 मुल० को किया गया गिरफ्तार !!

कैथून थाना पुलिस द्वारा बीते 5 वर्ष से फरार 5 वारंटियों एवं आर्म्स एक्ट के 2 मुल्जिमो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

स्मार्ट हलचल/कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करन शर्मा ने बताया कि दिनांक 03.03.2024 को पुलिस थाना कैथून द्वारा गिरफ्तार वारन्टी 1. नरेश पुत्र कन्हैयालाल उम्र 26 साल निवासी कादीहैडा 2. सुनील पुत्र दुर्गालाल जाति केवट निवासी जामपुरा 3. कन्हैयालाल पुत्र मोहनलाल जाति खाती निवासी बुटासिंह कोलोनी कैथून 4 पवन भील पुत्र मांगीलाल जाति भील निवासी बुटासिंह कोलोनी कैथून 5. इंसाफ अली पुत्र सोहराब खा जाति मुसलमान निवासी लाडपुरा व मुल० 6. फखरुद्द्वीन पुत्र स्व 0 श्री नन्नू जाति अन्सारी मुसलमान उम्र 47 साल निवासी वार्ड नम्बर 8 गांवघेर मोहल्ला कैथून , 7. ललित सैनी पुत्र सत्यनारायण जाति माली उम्र 32 साल निवासी पुलिया बस स्टेण्ड केथुन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
कैथून थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ सट्टा, आर्म्स एक्ट, भगोडे, स्थाई वारन्टीयो, गिरफतारी वारंटीयो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा
है जिस पर दिनांक 03.03.2024 को वृताधिकारी वृत कोटा ग्रामीण गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कैथून श्री हरलाल मीणा पु० नि०, मय जाप्ता के द्वारा कस्बा कैथून व इलाका थाना में थाना स्तर पर टीम गठीत कर पांच वर्ष से फरार 5 वारंटियों एवं आर्म्स एक्ट के 2 मुल्जिमो को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में कैथून थानाधिकारी हरलाल मीणा ,सउनि अनिल कुमार शर्मा, सउनि बाबूलाल
हेड कास्टेबल मुकेश स्वामी इमरान, शरीफ कानि, जलील मोहम्मद, सुरेश कानि ,राजाराम कानि० शामिल रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES