मुकेश खटीक
मंगरोप।उपखण्ड क्षेत्र के मंगरोप की झोपड़ियां में स्थित चारागाह जमीन पर हो रहे कब्जे की अधूरी कार्यवाही के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।मामला मंगरोप थाना क्षेत्र के झोपड़ियां गांव का है गांव के बाहरी छोर पर स्थित उदमादेव जी के मंदिर से आगे आराजी संख्या 202 की खसरा नम्बर 842,845 गायों के लिए चारागाह भूमि के नाम से करीब 78 बीघा भूमि दर्ज है।वार्ड पंच लालाराम पुरबिया ने बताया कि करीब 4 महीने पहले उसकी अगुवाई में ग्रामीण 78 बीघा जमीन में से करीब 15 से 20 बीघा जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों का अतिक्रमण हो रहा है उसे हटाने के लिए हमीरगढ़ उपखंड कार्यालय पर शिकायत दी थी।उपखंड अधिकारी ने उस समय कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को आश्वस्त किया था। करीब 3 महीने पहले पटवारी और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे उस समय किन्हीं कारणों के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई थी। उपखंड प्रशासन ने पुनः 19 दिसंबर को कार्यवाही करने के लिए श्याम सुन्दर पुरोहित नायब तहसीलदार,अलका हिंगड गिरदावर,महावीर धाकड़ मंगरोप पटवारी,चंद्र प्रकाश प्रजापत आमलीगढ़ पाछली पटवारी टीम गठित करके मौके पर भेजी।अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया।मंगरोप थाना पुलिस को मौके पर जाप्ते के लिए सूचित किया।लेकिन किन्हीं कारणों से पुलिस जाप्ता मौके पर नहीं पहुंच पाया इस कारण से गठित टीम के अधिकारी कार्रवाई को अधूरे में ही छोड़कर मौके से चले गए।मौके पर जमा करीब 100 से 150 ग्रामीणों ने प्रशासन की अधूरी कार्रवाई से असंतुष्ट होकर करीब 2 घंटे तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 5 दिन के भीतर उक्त चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि का सीमाज्ञान नहीं करवाया गया तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन के लिए अग्रषित होंगे।इस दौरान राजेंद्र सिंह पवार,संपत सुथार,सत्यनारायण गहलोत,हिम्मत सिंह गहलोत,कसूजी पुरबिया,रतन जी तेली, कल्याणमल सुथार,किशनलाल तेली,मोहनलाल पुरबिया सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इनका कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए थाने पर पर्याप्त जाप्ता नहीं होने के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई।
थानाधिकारी डॉ.विवेक हरसाना,पुलिस थाना मंगरोप
तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी को आगे की कार्यवाही की रिपोर्ट सौंपेंगे इसके बाद उपखंड प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
श्याम सुन्दर पुरोहित,नायब तहसीलदार हमीरगढ़