लुकमान शाह
थांवला।स्मार्ट हलचल|कस्बे पुलिस थाना ने 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ (मैराथन दौड़) का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कस्बा थांवला में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी सीआई विमला चौधरी द्वारा एकता की शपथ दिलाकर किया गया। उपस्थित जनसमूह ने “भारत माता की जय” के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति के जोश से गूंजा दिया। यह दौड़ पुलिस थाना थांवला से गोलाई बालाजी तक और फिर वापस पुलिस थाना तक आयोजित की गई।इसमें सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सुरक्षा सखियां और पुलिस स्टाफ ने भाग लिया। लगभग एक किलोमीटर लंबी इस एकता दौड़ में लोगों का उत्साह देखने लायक था।
सीआई विमला चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि —
“सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस तरह से रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड राष्ट्र बनाया, उसी भावना को आज हमें आगे बढ़ाना है। राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक आयोजन नहीं बल्कि यह हमें देश की एकता और अखंडता की याद दिलाने का अवसर देता है।”उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि एकता में ही भारत की शक्ति निहित है, और जब देश के नागरिक मिलकर चलें तो कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती।


