भीलवाड़ा । टीकाकरण के जीरो डोज कार्यक्रम के अंतर्गत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ के सीएसओ पार्टनर शिव शिक्षा समिति के सहयोग से बिजोलिया के माल का खेड़ा ग्राम पंचायत में पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली हाई-रिस्क क्षेत्रों में आगामी पोलियो दिवस (23 नवंबर, रविवार) के लिए समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई। रैली में स्वास्थ्य कर्मियों, स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने “दो बूंद हर बार — पोलियो पर जीत बरकरार” का संदेश घर-घर पहुँचाया और लोगों को निकटतम पोलियो बूथ पर अपने बच्चों (0–5 वर्ष) को अवश्य लाने के लिए प्रेरित किया।स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि 23 नवंबर को सभी चिकित्सा संस्थानों, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। रैली का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे तक पोलियो की खुराक सुनिश्चित करना तथा छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण से जोड़ना था। इस दौरान ब्लॉक समन्वयक गोविंद सिंह, सी एच ओ प्रकाश साहू आशा सहयोगिनी हंसा देवी शर्मा भामाशाह दुर्गेश खटीक, विद्यालय संचालक गोपाल मौजुद रहे ।


