काछोला में ट्रांजिट बूथ पर पिलाई बच्चो को पिलाई पोलियो की दवा
काछोला 23 नवम्बर-स्मार्ट हलचल|उप राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत ट्रांजिट बूथ पर काछोला चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल यादव ने दवा पिलाकर शुभारंभ किया। जिसको लेकर रविवार को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदीप कुमार,जाहिद अली,मदन लाल ने
बाई पास पर बसों में आने जाने वाले बच्चों को व राहगीरों को आदर्श ट्रांजिट बूथ स्थापित कर 0 से 5 वर्ष के पोलियो की दवा पिलाई गईं।पोलियो बूथ का शुभारंभ पोलियो इंचार्ज व सेक्टर प्रभारी डॉ राहुल यादव,समाज सेवी वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई ने किया।
भामाशाह द्वारा बूथ पर बच्चो के प्रोत्साहन के तौर पर बॉल, गुब्बारे वितरित करने की सराहना की।काछोला सुपरवाइजर भैरु लाल गुर्जर ने बताया कि सेक्टर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन अधिकारी राजु लाल प्रजापत ने सघन निरीक्षण किया और सराहना की ।
पोलियो इंचार्ज डॉ राहुल यादव ने बताया कि सुबह से ही काछोला, सरथला, राजगढ़,थलकला,नाहरगढ के 26 पोलियो बूथ पर 52 वेक्सिनेटर ने 2106 बच्चो को बूथ पर दवा पिलाने में सहयोग किया और दवा पिलाने के बाद गुब्बारे व बॉल देकर प्रोत्साहित किया।इस मौके पर समाज सेवी वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,सत्यनारायण बलाई,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,सुपरवाइजर भैरु लाल गुर्जर,सुमित्रा तिवाड़ी,सुशील सोमानी,जाहिद अली,मदन लाल सहित आदि उपस्तिथ थे।


