गंगापुर – पुलिस थाना कारोई द्वारा रामदेवनगर (भुणास) मे वृद्ध महिला के साथ हुई लुट के 02 आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा चोरीयो / लुट की घटना की गम्भीरता को देखते हुये अज्ञात चोरो की धरपकड हेतु रोशन पटेल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन में व हरजीराम चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत गंगापुर के निकटतम सुपरविजन में टीम गठित कि गई।
घटना का विवरण
दिनाक 01 अगस्त को प्रार्थीया जमनी देवी पत्नि देवकिशन गाडरी उम्र 70 साल निवासी रामदेवनगर (भुणास) पुलिस थाना कारोई ने अपने पुत्र लेहरु पिता देवकिशन गाडरी उम्र 45 साल निवासी रामदेवनगर (भुणास) थाना कारोई जिला भीलवाडा ने थाना कारोई पर रिपोर्ट पेश कि की दिनाक 31 जुलाई को दोपहर के करीब 03 पीएम पर अपने गाव रामदेव नगर, भूणास में अपने नोहरे में जाने के लिए अपने नोहरे की फाटक खोल रही थी तभी अचानक 2 अज्ञात व्यक्ति अपने चेहरे पर नकाब लगा कर मोटर साईकिल पर बैठ कर अचानक मेरे पास आये और आते ही एक व्यक्ति ने मेरे पास आकर मेरी गर्दन पकड़ी और मेरी गर्दन पर चाकू लगाकर मेरे गले से मेरे रामनामी सोने की 1 तोला की, 2 मान्दलिया सोने का 1 तोला के, और 4 मोती सोने के 1 तोला के, को चाकू से काट कर ले गये और अपने दुसरे साथी के साथ मोटर साईकिल पर बैठ कर भाग निकले। मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित टीम द्वारा किया गया प्रयास पुलिस टीम द्वारा मुल्जिमानो का पिछा किया गया जिस मुल्जिमो द्वारा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बरी मोटर साईकिल को थाना सर्किल के महेन्द्रगढ़ के जंगलो मे जरमनी झाडियो मे छोडकर फरार हो गये। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं सम्भावित स्थानो के रूट के सीसीटीपी फुटेज देखे जाकर तकनीकी सहायता से घटनास्थल के बीटीएस लिये। उक्त मोटर साईकिल बिना नम्बरी के बारे तफ्तीस कर मुखबीर द्वारा आसुचना संकलन कर सम्पति सम्बधी चालान सुदा अपराधियो से पुछताछ करते हुए पूर्व में थाना गंगापुर से गिरफ्तार दो आरोपीयो को प्रोडक्शन वारण्ट से गिरफतार किया जाकर लुट किया गया समान बरामद किया गया।
गठित पुलिस टीम
सुरेन्द्रसिह राठौड उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कारोई, दिनेश कुमार हैडकानि,
हेमेन्द्रसिह कानि, नरपतसिह कानि,
विकम कानि 893 पुलिस थाना कारोई।
गिरफ्तार दोनों आरोपी
जाकिर हुसैन पिता कासम अली उम्र 25 साल, पप्पुलाल पिता शांतीलाल उम्र 25 साल साल निवासी नांदसा खालसा थाना गंगापुर जिला भीलवाडा।