Political representatives and media
स्मार्ट हलचल, परमवीर सिंह कटार
आसींद
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में होम वोटिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिसके तहत आसींद उपखंड कार्यालय परिसर में निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार खेदड, एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएल सेन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया| जिसमें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा होम वोटिंग की एक अनुठी पहल कायम की गई है | जिसके तहत 80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं 40% से अधिक विकलांग सर्टिफिकेट धारी व्यक्तियों को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी| वंही प्रत्याशियों के नाम निर्देशन की सुविधा को सरल बनाने के लिए उपखंड कार्यालय परिसर में हेल्प डेस्क भी लगाई गई है| 6 नवंबर तक दोपहर 3:00 बजे तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगें | वही बताया कि 1 नवंबर तक 393 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए फॉर्म भरे | वही 4 नवंबर तक होम वोटिंग के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी जिसे 9 नवंबर तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को होम वोटिंग में आवेदन करने वालों की सूचियां सौपी जाएगी| वही 11 नवंबर को आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें होम वोटिंग करवाने के लिए रूट प्लान तैयार कर शेड्यूल बताया जाएगा| 14 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रतिदिन मतदान दल प्रातः 8:00 बजे तहसील कार्यालय से होम वोटिंग के लिए रवाना होंगे तथा सांय काल को तहसील कार्यालय पहुंचकर मतदान पेटीयो को खोला जाएगा वही मतदान पेटीया सील बंद रहेगी| निर्वाचन अधिकारी संजीव खेदड़ ने बताया कि पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झंडा, बैनर, एवं टेबल केवल एक ही लगाया जाएगा|प्रशासन के द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सख्त हिदायत दी गई की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी|