Homeभीलवाड़ाशाहपुरापोलियो अभियान के दूसरे दिन घर-घर जाकर नौनिहालों को पिलाई पोलियो की...

पोलियो अभियान के दूसरे दिन घर-घर जाकर नौनिहालों को पिलाई पोलियो की खुराक

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजकीय जिला चिकित्सालय शाहपुरा में पीएमओ डॉ. अशोक जैन के निर्देशन में चल रहे पोलियो उन्मूलन अभियान के दूसरे दिन सोमवार को चिकित्सा विभाग की टीमों ने घर–घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन ओपीवी की खुराक पिलाई। यह विशेष अभियान 23 नवंबर से 25 नवंबर तक चलाया जा रहा है।मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. अभय कुमार धाकड़ ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन फील्ड हेल्थ वर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नर्सिंग कर्मियों की टीमों ने शहर के सभी वार्डों में घर-घर पहुंचकर उन बच्चों को दवा पिलाई जो बूथ दिवस पर किसी कारणवश छूट गए थे। प्रत्येक बच्चे को पोलियो से सुरक्षा के लिए दो बूंद ओपीवी दवा पिलाई जाती है, जिससे भविष्य में पोलियो वायरस के संक्रमण से बचाव मजबूत होता है।डॉ. धाकड़ ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखना और पोलियो मुक्त भारत की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रखना है। शहरी क्षेत्र में कुल 25 बूथ टीमों को इस कार्य में लगाया गया है।
अभियान के दौरान सुपरवाइजर अनिल शर्मा, एलएचवी गीता देवी रैगर, हीरा बानू कायमखानी, संजू रैगर, छोटी कोली, मुरलीधर शर्मा सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए घर-घर पहुंचकर दवा पिलाने का कार्य किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES