Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसंभागीय आयुक्त ने लिया मतदान दल रवानगी स्थल का जायजा

संभागीय आयुक्त ने लिया मतदान दल रवानगी स्थल का जायजा

संभागीय आयुक्त ने लिया मतदान दल रवानगी स्थल का जायजा

बूंदी।स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव, 2024 के बूंदी के हायर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में मतदान दलों की रवानगी के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियांे का शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कोटा उर्मिला राजोरिया ने जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त हायर सैकेण्डरी परिसर में मतदान दलों की रवानगी के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली। साथ ही उन्होंने विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर प्रबंध रहे। स्ट्रांग रूम की दीवारों से गत चुनावों के अनावश्यक सीलिंग पोस्टर हटाना सुनिश्चित करें । उन्होंने आगामी 14 अप्रैल तक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी के जरिए नियमित मॉनिटरिंग रखी जावे। इससे पहले संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय में ईडीसी प्रकोष्ठ और पीबी रूम का निरीक्षण कर फीडबैक भी लिया । इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग नवरत्न कोली , बूंदी उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल,ईडीसी प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी भेरू प्रकाश नागर, लोकेश आदि मौजूद रहे।

बरूंधन चैक पोस्ट पर ली जानकारी
संभागीय आयुक्त ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत बरूंधन चौराहे पर स्थापित एसएसटी चैक पोस्‍ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली। इस दौरान बूंदी उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल भी साथ रहे।

RELATED ARTICLES