संभागीय आयुक्त ने बुधवार को मतदान केन्द्रों, चैक पोस्टों एवं एसएसटी टीम का निरीक्षण कर चुनावी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
शशिकांत शर्मा
भरतपुर।स्मार्ट हलचल।संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को मतदान केन्द्रों, चैकपोस्टों एवं एसएसटी टीम का निरीक्षण कर चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित टीम को सतत निगरानी रखते हुये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने उत्तर प्रदेश सीमा पर ऊंचा नगला चैक पोस्ट का निरीक्षण कर अब तक की गई वाहनों की जॉच एवं अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यात्री वाहनों की जॉच के समय यात्रियों से सद्व्यवहार करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने बंध बारैठा मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर छाया, पानी, रोशनी, शौचालय एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने एसएसटी चैक पोस्ट उच्चैन का निरीक्षण किया जहॉ टीम के सदस्यों को सक्रियता रखते हुये निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव में प्रतिबंधात्मक सामग्री के आवागमन की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये।