भीलवाड़ा । गुलाबपुरा थाना पुलिस ने एक फरार डकैत को पकड़ा है जिसका पुलिस ने 400 किलोमीटर तक पीछा किया तब जाकर बदमाश हाथ में आया । आरोपी को पकड़ने में मोबाइल लोकेशन और कोल डिटेल मददगार साबित हुई । एस पी राजन दुष्यंत ने बताया की उक्त मामले में थानाप्रभारी पूरणमल के साथ टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया । 23 फरवरी को भारलिया शंभभूगढ़ निवासी रामचंद्र शर्मा ने लूट का एक मामला दर्ज करवाया था और बताया की वह भीलवाड़ा से सरेरी चौराहे होकर घर लौट रहा था इस दौरान पीछे से तीन बाइक अज्ञात पांच लोग आए और उसके सिर पर लाठी से वार कर दिया वह नीचे गया । पिस्टल दिखाकर उसका मोबाइल और दो हजार रु लूट कर फरार हो गए । पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरू की पूर्व में धर्मराज खारोल निवासी बालापुरा थाना फुलियाकला जिला शाहपुरा और सुनील उर्फ गज्जू वैष्णव निवासी टोकरवाड थाना शंभुगढ़ को गिरफ्तार किया था इनका तीसरा साथी ईश्वर लाल गुर्जर निवासी कुराछो का खेड़ा थाना आसींद फरार चल रहा था जिसका पुलिस ने 400 किलोमीटर तक पीछा किया और फिर धर दबोचा ।