Homeभरतपुरक्षेत्र में कोई भी गरीब व असहाय ठंड से ना ठिठुरने पाए...

क्षेत्र में कोई भी गरीब व असहाय ठंड से ना ठिठुरने पाए : मा.सुरेन्द्र चौहान,poor and helpless cold

क्षेत्र में कोई भी गरीब व असहाय ठंड से ना ठिठुरने पाए : मा.सुरेन्द्र चौहान

पटौदी/: स्मार्ट हलचल/देश व समाज मे व्याप्त सामाजिक कुरूतियों पर रोकथाम को लेकर जागृत कर रही संस्था एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया की पटोदी टीम ने संस्था के नेशनल चेयरमैन व युवा समाजसेवीं मा.सुरेन्द्र चौहान के नेतृत्व मे बीते सोमवार को झुग्गी झोपडी मे रह रही 50 से अधिक महिलाओं को सर्दी से बचने के लिए गर्म ऊनी सॉल वितरित किए।इस दौरान मास्टर सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि समाज मे हर वर्ग को जो सक्षम है उनको गरीब व असहाय लोगों की मदद करने के लिए हर हाल मे आगे आ कर समाज के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहिए। चौहान ने बताया कि जिससे और लोगो को भी इस तरह के नेक कार्य करने की प्रेरणा भी मिले। उन्होंने बताया कि अभी ठंड का मौसम है। और सर्दी कड़ाके की पड़ रही है जिसके चलते हमें ऊनी वस्त्रों की बहुत ज़रूरत होती हैँ जिसमे गरीब व असहाय लोग इन चीजों से वँचित रह जाते है तो हमें इस तरह के जनों की जरूर मदद करनी चाहिए। इस प्रकार के कार्यों मे संस्था सदैव आगे रहते है। इस अवसर पर उनके साथ संस्था के डायरेक्टर रविंद्र कुमार स्वामी मनीष चौहान, अमित कुमार, कृष्ण सोनी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES