2 करोड़ के बजट में भी घटिया निर्माण
पूरे निर्माण से पहले खुली घटिया निर्माण की पोल
पूरी दीवार बन्ने से पहले आई दरारे
आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ किले के मरमत का कार्य चल रहा है जिस में किले की मरमत के लिए 2 करोड़ का बजट आया है जिस में किले के परकोटे की दीवारों की मरमत का का कार्य होना है ।
टूटी हुई दीवार का हो रहा घटिया निर्माण
जिस में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जारहा है हाल ही में बनी एक दीवार पूरी तरह बन के खड़ी भी नही हुई और उस के लगाए गए स्फोट व दीवार में जगह जगह दरारे आने लगी है अगर इशी तरह का घटिया निर्माण से दीवार बनाई गई तो यह एक वर्ष के अंदर ध्वस्त हो सकती है
पूर्व में भी इस दीवार का हुआ था घटिया निर्माण
एक साल के अंदर ध्वस्त हुई दीवार
पंचायत भवन के पीछे की दीवार एक बार पहले भी ध्वस्त हो चुकी है जिस का पूर्व में एक बार दीवार बन चुकी है । लेकिन बनाई गई दीवार ज्यादा समय नही टिक पाई और फिर दुबारा ध्वस्त हो गयी उस समय भी इसी तरह घटिया सामग्री का निर्माण हुआ था जोकि एक साल भी नही बुगत पाई ओर दीवार ध्वस्त हो गयी ।