Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबेपरवाह जिम्मेदार-लाखों रूपए की सरकारी बेशकीमती जमीन पर दबंगों का कब्जा-गरीबों को...

बेपरवाह जिम्मेदार-लाखों रूपए की सरकारी बेशकीमती जमीन पर दबंगों का कब्जा-गरीबों को किया बेदखल

बेपरवाह जिम्मेदार-लाखों रूपए की सरकारी बेशकीमती जमीन पर दबंगों का कब्जा-गरीबों को किया बेदखल

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक। स्मार्ट हलचल/जिले के पीपलू उपखण्ड क्षेत्र के उप तहसील मुख्यालय राणोली पर घाणा चौराहे के समीप लाखों रूपए की बेशकीमती जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पिछले कार्यकाल में सरपंच स्वर्गीय छीतर सिंह राजावत ने गरीब ग्रामीणों को आवास के लिए घाणा चौराहे पर खाली जमीन को ग्रामीणों को आवास के लिए पट्टा बनाकर दिया गया था। ताकि गरीब परिवार निवास कर सकें। उसके बाद ग्राम पंचायत रानोली ने इस जगह को सरकारी जमीन बताकर कब्जा कर लिया गया था। जिससे कहीं गरीब परिवार का आशियाना छिन लिया गया। फिर भी प्रशासन इतना बड़ा लापरवाह हो रहा है कि इस स्थान पर जगह-जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन पर अब ग्राम पंचायत सहित प्रशासन की अनदेखी व घोर लापरवाही के चलते दबंग लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जबकि ग्राम पंचायत रानोली द्वारा इस जगह को सार्वजनिक रूप से बस स्टैंड घोषित कर दिया गया है। लेकिन प्रशासन की तरफ से आज तक इस लाखों रूपए की बेशकीमती जमीन का कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। रानोली उप तहसील मुख्यालय होने पर भी ग्राम पंचायत द्वारा एक बस स्टैंड का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।
—— इनका हैं कहना ——
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का कहना हैं कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है, मैंने कुछ दिनों पहले ही कार्यभार संभाला है, अगर अवैध रूप से कब्जा हो रहा है तो आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर जल्दी मामले का निराकरण किया जाएगा।
(मुकेश कुमार गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत रानोली)

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES