Homeअजमेरगरीब किसान का आशियाना टूटा, परिवार बेघर — गोरधा में बारिश ने...

गरीब किसान का आशियाना टूटा, परिवार बेघर — गोरधा में बारिश ने छीना सहारा

दिलखुश मीणा

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|लगातार हो रही बारिश ने अब गरीब तबके के लोगों की जिंदगी को भी झकझोर कर रख दिया है। सोमवार को उपखंड क्षेत्र के गोरधा गांव में खेत पर कच्चा मकान बनाकर रहने वाले अणदाराम मीणा पुत्र गोकल मीणा का आशियाना अचानक ढह गया।अलसुबह हुई तेज बारिश के दौरान करीब 9 बजे मिट्टी का घर पूरी तरह डह गया, जिससे परिवार सड़क पर आ गया। हादसे के समय परिवार के लोग घर पर नहीं थे और पशुओं के लिए चारा लेने गए हुए थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

अब चार सदस्यीय परिवार के पास सिर छिपाने तक की जगह नहीं है। खाने-पीने के सामान और जरूरी घरेलू वस्तुएं समय से पहले उन्होंने हादसे की आशंका के चलते बाहर निकल ली थी कुछ सामान मलबे में नीचे दब गया है। मजबूरन परिवार खुले आसमान के नीचे तिरपाल डालकर रहने को विवश हो गया है। चारों तरफ पानी और कीचड़ फैला हुआ है, जिससे बच्चों और ग्रहणी पत्नी के लिए स्थिति और भी भयावह बनी हुई है।

अणदाराम मीणा सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मकान उजड़ने से उनकी आजीविका और जीवन दोनों संकट में आ गए हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से तुरंत राहत कोष से सहायता देने और स्थायी आवास उपलब्ध कराने की मांग की है।

यह हादसा बारिश से हो रही तबाही की गंभीर तस्वीर पेश करता है और प्रशासनिक मदद की तत्काल आवश्यकता दर्शाता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES