महेंद्र कुमार सैनी
नगर फोर्ट : स्मार्ट हलचल/मौसम के बदलाव के चलते कुछ दिनों से रूक रूक कर हो रही तेज बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वैसे तो लोग अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं लेकिन यह बारिश कच्चे मकानों के लिये आफत बनकर टूट रही है जिससे ऐसे मकानों के बाशिंदे भयभीत नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक गरीब का कच्चा मकान बारिश के कहर से भरभराकर गिर गया और इसके चलते गरीब मकान मालिक की घर गृहस्थी का सामान यहां तक कि खाने पीने की चीजे भी मलवे में दब गयीं।मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 7 के गबला पाडा मालियन मोहल्ला स्थित पप्पू लाल माली पुत्र स्वर्गीय नाथूलाल माली अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ रहते हैं और मजदूरी करके उसकी कमाई से घर का खर्चा चलाते हैं। बारिश में इनके कच्चे मकान गिरने से कंगाली में आटा गीला वाली कहावत चरितार्थ हुयी है। पीड़ित ने पंचायत प्रशासन से सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।