Homeराजस्थानजयपुरहंस फाउंडेशन के एनिकट निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, ग्रामीणों ने...

हंस फाउंडेशन के एनिकट निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत बामनवास कांकड़ में सोमवार को हंस फाउंडेशन द्वारा पहाड़ियों की तलहटी में करोड़ों रुपये की लागत से बनाए जा रहे एनिकट और डैम निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही सामग्री निम्न गुणवत्ता की है, जिससे डैम की मजबूती और दीर्घकालिक उपयोगिता पर खतरा मंडरा रहा हैं। समाजसेवी करणसिंह तोलावास ने कहा, “यह परियोजना क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन घटिया सामग्री से इसका उद्देश्य पूरा नहीं हो पाएगा।” प्रदर्शन के दौरान हंस फाउंडेशन के कार्मिक भी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर निर्माण कार्य को तुड़वाकर दोबारा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच गणेश जाट, दिलीप सिंह, भूपसिंह मीणा, राजू शर्मा, रामावतार मीणा, अमीचंद डूडी, विक्रम मीणा, नरेश नरुका, विजय शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES