Homeराजस्थानकोटा-बूंदीवन विभाग रेंज उनियारा के भोजपुरा नाका क्षेत्र में घटिया निर्माण सामग्री...

वन विभाग रेंज उनियारा के भोजपुरा नाका क्षेत्र में घटिया निर्माण सामग्री से बन रही वन सुरक्षा दीवार

वन विभाग रेंज उनियारा के भोजपुरा नाका क्षेत्र में घटिया निर्माण सामग्री से बन रही वन सुरक्षा दीवार

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना/मुजम्मिल सारण

टोंक/उनियारा/स्मार्ट हलचल/टोंक उप वन संरक्षक के अधीन उनियारा वन रेंज क्षेत्र के भोजपुरा वन नाका झालरा-फुलेता बीट क्षेत्र में वन सुरक्षा दीवार बनने से पहले ही सवालों के घेरे में आ गई। वन सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा करीब 30 लाख रूपए की लागत से झालरा-फुलेता बीट क्षेत्र में 1 किलोमीटर लम्बी वन सुरक्षा दीवार बनवाईं जा रही है, जिसमें पत्थर बिना रवन्ना के पहाड़ों से ही काम में लिया जा रहा है, वहीं बजरी का उपयोग नहीं कर डस्ट से ही दीवार का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि भोजपुरा फोरेस्टर व ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री से सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत देकर मांग की है कि वन सुरक्षा दीवार की जांच करवाकर सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये। वहीं भोजपुरा फोरेस्टर रमेश ताखर से सम्बन्धित सुरक्षा दीवार के घटिया निर्माण को लेकर बात की गई तो गोलमोल जवाब देकर कभी बजरी तो कभी डस्ट का उपयोग कहते नजर आये।
——- इनका कहना है ——-
वन विभाग उनियारा के कार्यवाहक रेंजर व हाल रेंजर टोंक जोगेन्द्र सिंह शेखावत का कहना हैं कि भोजपुरा में सुरक्षा दीवार में डस्ट का उपयोग होने की शिकायत व जानकारी मिली है, उसकी नियमानुसार जांच करवाई जायेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES