भीलवाड़ा । अजमेर रोड पर बायोस्कोप के सामने रेल लाइन पर शनिवार सुबह पूर्व पार्षद भेरूलाल भडाना की लाश मिली जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सुभाष नगर में रहने वाले अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष और पूर्व पार्षद भेरूलाल भडाना की लाश रेल पटरी पर पड़ी मिली, समझा जा रहा है कि भड़ाना सुबह जल्दी अपने घर से निकले और रेल पटरी पर ट्रेन के आगे कूद गए जिससे उनकी मौत हो गई वही परिजनों ने बताया की वह रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और ट्रेन की चपेट में आ गए वह लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे । घटना की जानकारी मिलने पर सुभाष नगर थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे । अभी यह साफ नहीं है भड़ाना ने आत्महत्या की या हादसे का शिकार हुए हैं। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया । फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है की यह हादसा है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविकता सामने आएगी ।