भीलवाड़ा । सिन्धु नगर की पूर्व पार्षद विद्या देवी झुरानी ने अपने निवास स्थान पर लगाया गणेश जी को छप्पन भोग। इस छप्पन भोग में इडली डोसा मैग्गी पास्ता ढोकले गार्लिक ब्रेड पकोडे साबूदाना खिचडी कुकीज़ पाव भाजी कुरकुरे हलवा मोदक सहित 56 व्यंजन का गणेश जी को भोग लगाया इस पुनीत कार्य मे पूजा प्रीति चयनिका साक्षी झुरानी ने सहयोग किया । इस अवसर पर विनोद झुरानी विजय यश अरविंद वोहरा मनोज मित्तल वरुणा गीता कविता महक धृति उपस्थित थे .