रायला ( लकी शर्मा) पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के जन्मदिवस के शुभअवसर पर बुधवार को बनेड़ा ब्लॉक के लाम्बिया व रायला में शाहपुरा बनेड़ा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर की अगुवाई में पौधरोपण व रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही इस मौके पर कांग्रेस के CR प्रथाशी सुरेश गुर्जर, जीवन टांक, आरिफ मोहम्मद, भूपेंद्र चौधरी,इरफान मोहम्मद सावर खटीक, राकेश कोगटा राधेश्याम कोगटा, जावेद खान, अशोक खटीक राजू वैष्णव के साथ कई कांग्रेस कार्यकता मोज़ूद थे।