सांवर मल शर्मा
बदनोर । बदनोर थाना अंतर्गत भोजपुरा गांव के पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा पर अज्ञात नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया जिससे पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा घायल हो गए वही घायल पूर्व सरपंच को जिला चिकित्सालय ब्यावर ले जाया गया जहां पर स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अजमेर चिकित्सालय में रेफर किया गया इलाज के दौरान पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा की मौत हो गई वहीं परिजनों ने बदनोर थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया घटना की जानकारी मिलने पर आसींद हुरडा क्षेत्रीय विधायक जबर सिंह सांखला बदनोर पहुंचे एवं बताया कि बदनोर क्षेत्र में इस प्रकार की अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करता हूं तथा प्रशासन से आग्रह है कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए वहीं पुलिस उपाधीक्षक मसूदा सज्जन सिंह ने बताया कि भोजपुरा पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमले की जानकारी मिली । मामले में कुछ व्यक्तियों को डिटेन करके पुलिस द्वारा पूछताछ की जा जा रही है वहीं घटना के दौरान बीच बचाव करने गए जगदीश चांदावत ने बताया कि झगड़े के दौरान में बचाव करने गया था तो अज्ञात हमलावरों ने मुझ पर भी हमला कर दिया जिससे मेरे हाथों की चारों उंगलियां चोटिल हो गई |वही संबंधित घटना को लेकर आपसी रंजिश का मामला बताया जा गया है ।