Homeभीलवाड़ापूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का सवाईपुर बनकाखेड़ा व रुपाहेली चौराहे पर स्वागत, महिलाओं...

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का सवाईपुर बनकाखेड़ा व रुपाहेली चौराहे पर स्वागत, महिलाओं ने सेल्फी ली

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा से भीलवाड़ा जाते समय मंगलवार देर रात सवाईपुर बनकाखेड़ा व रूपाहेली चौराहे पर जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । सवाईपुर चौराहे पर पूर्व सरपंच महावीर सुवालका के नेतृत्व में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार रात्रि को भीलवाड़ा जाते समय मुख्य बस स्टैंड पर माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया, इस दौरान पूर्व सरपंच बड़ला ज्वाला सिंह, पुर्व सरपंच रेड़वास भंवर शर्मा, युवा नेता देबीलाल जाट, कमलेश जाट बड़ला, ईश्वर जाट कालिरडिया, ओमप्रकाश शर्मा रेड़वास, पराक्रम सिंह रेड़वास, भैरुलाल नोदल, श्यामलाल शर्मा, भुपेंद्र सिंह, बबलू सिंह, हिरा लाल माली, धर्मराज माली, प्रेमशंकर श्रोत्रिय, लक्ष्मण गाडरी आदि कई मौजूद रहे । बनकाखेड़ा चौराहे पर ब्लॉक अध्यक्ष गणेश जाट के नेतृत्व में दुपट्टा, माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया, इस दौरान महिलाओं ने भी माला पहनाकर स्वागत किया और महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के साथ सेल्फी ली, इस दौरान उपसरपंच दिनेश शर्मा, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष भेरू सिंह, वार्डपंच चन्द्रशेखर जाट, वार्ड पंच देवराज जाट, भेरू जाट भोपाजी, कुन्दन सिंह, रामेश्वर जाट, गोपाल जाट, नारायण आचार्य आदि कई मौजूद रहे । रूपाहेली चौराहे पर प्रशासक प्रतिनिधि ओमप्रकाश जाट के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया । इस दौरान गणपत जाट, सांवरलाल जाट, हीरालाल जाट, भगवानलाल सालवी, नटवर सिंह, श्यामलाल, भैरूलाल, विनोद जाट, सुनील कुमार, अशोक कुमार, उदयलाल गाडरी आदि कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES