सुरेश चंद्र मेघवंशी (मोड़ का निंबाहेड़ा)
आज शाम को पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर सहित राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सम्माननीय देवाराम चौधरी एवं खुशराज सिंह संयोजक संभाग अध्यक्ष आर एन यू उदयपुर भीलवाड़ा नगरी के मोड़ का निंबाहेड़ा में चारकोल ब्रदर्स द्वारा आयोजित सूफी नाइट इवेंट (सजदा ग्रुप) कार्यक्रम में आएंगे । राजस्थान नर्सेज यूनियन के सचिव डाक्टर गुलाब नबी रंगरेज ने बताया कि आज शाम को चारकोल ब्रदर्स द्वारा आयोजित सूफी नाइट इवेंट (सजदा ग्रुप ) के इवेंट में कई गणमान्य लोग शामिल होंगे ।इसकी सारी तैयारी पूरी हो गई।


