राजेश कोठारी
करेड़ा । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया का कस्बे के गंगापुरा चोराया के समीप उपप्रधान सूखा लाल गुर्जर के नेतृत्व मे भाजपा कार्यक्रताओ ने स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय क्षेत्र के दौरे पर थी इस दौरान करेड़ा के गंगापुरा चोराया के समीप एक निजी रिसोर्ट पर करेड़ा उप प्रधान सुखा लाल गुर्जर के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। इस दौरान राजे ने सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुई धन्यवाद व्यक्त किया राजे के साथ सहाड़ा रायपुर विधायक लादू लाल पितलिया ,पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ,पूर्व विधायक राम लाल गुर्जर साथ थे ।
स्वागत समारोह के दौरान करेड़ा प्रधान राजेंद्र सरगरा, जिला परिषद सदस्य पारस मल जीनगर, प्रशासक मांगी देवी गुर्जर, गोपाल कृष्ण महात्मा, सीता देवी वैष्णव ,सम्पत कुमावत, आशकरण गुर्जर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण लढा सहित कई भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।


