बनेड़ा – पुर्व प्रधान के पुत्र ने अपने जन्मदिन के अवसर गो शाला में गायो को हरा चारा और लापसी खिलाने के साथ ही एक ट्रोली खाखला देकर के मनाया ।
पंचायत समिति के पुर्व प्रधान स्व इस्लाम खा कायमखानी के पुत्र ताज खा ने 13 जनवरी को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने मित्रो के साथ मेघरास गांव स्थित श्री शिव गौ सेवा समिति गो शाला पहुच कर के गौ शाला में रहने वाली गायो को 1500 किलो हरा खिलाने के साथ ही 150 लापसी खिलाने के साथ ही 22 क्विटंल ( एक ट्रोली) खाखला गौ माता के लिए भेट किया गया


