भीलवाड़ा । शुक्रवार रात्रि एक धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व सभापति चेचानी ने आम आदमियों के साथ मारपीट की और हंगामा खड़ा कर दिया लोगों ने मंदिर एवं जमीन के मामले में चेचानी पर आरोप लगाए तो पूर्व सभापति भड़क गई और पुलिस की उपस्थिति में लोगों के साथ मारपीट की जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया पुलिस की समझाइश भी मारपीट को नहीं रोक पाई ज्ञात रहे की चेचाणी के सभापति रहते हुए भी इन पर और उनके पति पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे तब भी यह लोगों से बदतमीजी से पेश आते थे राज आने का असर दिखने लगा है किसी पद पर ना होते हुए भी लोगों के साथ मारपीट की गई यदि पद पर हो तो जनता की क्या हालत होगी।