भीलवाड़ा । नगर परिषद की पूर्व सभापति मंजू चेचाणी एक वीडियो में लेडी डॉन बनती नजर आ रही है जिसमे वह कुछ लोगो के साथ मारपीट और अभद्रता करती नजर आ रही है । मामला है शुक्रवार रात का जहां धार्मिक कार्यक्रम में किसी बात को लेकर पूर्व सभापति चेचानी और मंदिर समिति के बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद लेडी डॉन ने हंगामा खड़ा कर दिया और कुछ लोगो के साथ अभद्रता कर गाली गलौच व मारपीट की इतना ही नहीं कुछ सरकारी अफसरों को ट्रांसफर की धमकी दी । जानकारी में सामने आया है की कॉलोनी वासी भी पूर्व सभापति चेचाणी की गुंडागर्दी से परेशान है । अब लेडी डॉन की दबंगई उन्हें भरी पड़ गई है । मंदिर समिति ने चेचाणी सहित आठ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ।