*अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी – पुलिस अधीक्षक
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल|अजमेर/अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 54.490 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका-चूरा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर की गई, जिन्होंने जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के आदेश दिए थे।इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर दीपक कुमार शर्मा व सीओ वृत्त किशनगढ़ शहर के सुपरविजन में थाना अधिकारी भीखाराम काला ने किया। सीआई भीखाराम काला ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल 2025 को ग्राम बालापुरा में स्थित आरोपी रतन पुत्र किस्तूरा जाट के निवास पर दबिश दी गई। रतन (उम्र 52 वर्ष), निवासी बालापुरा, किशनगढ़ के घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसे जब्त करते हुए आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। सीआई भीखाराम काला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की विवेचना का जिम्मा संजय शर्मा थानाधिकारी, थाना गांधीनगर को सौंपा गया है।
इस कार्रवाई में विशेष रूप से हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्रवणलाल, राजेन्द्र सिंह, गणेशराम, प्रदीप कुमार, सीताराम, घीसी देवी (महिला कांस्टेबल) सुशील मुण्डेल, चालक अखेराम, भगवान सहाय तथा गफ्फार खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। किशनगढ़ थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे ही सघन अभियानों को जारी रखने की बात कही गई है, जिससे क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।