Homeराजस्थानअलवरऑपरेशन नीलकंठ के तहत 11.680 किलो डोडा पोस्त जब्त, एक आरोपी...

ऑपरेशन नीलकंठ के तहत 11.680 किलो डोडा पोस्त जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल|पुलिस थाना मेडतारोड पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 11.680 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है।
थानाधिकारी मेडतारोड श्री सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दिनांक 17 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए रेण की ढाणी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इस दौरान चेनाराम पुत्र मामराज विश्नोई, उम्र 35 वर्ष, निवासी रेण की ढाणी, पुलिस वाहन को देखकर घबराकर अपने निर्माणाधीन मकान के सामने बने रहवासी छपरे की ओर भागता नजर आया।संदेह के आधार पर पूछताछ की गई, जिसमें उसने छपरे में डोडा पोस्त होना स्वीकार किया।
तलाशी के दौरान रहवासी छपरे से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त (कट्टा सहित) कुल वजन 11.680 किलोग्राम, एक मिक्सी जार तथा इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में प्रकरण संख्या 10/2026, दिनांक 18.01.2026, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना मेडतारोड में मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान निरीक्षक श्री धर्मेश दायमा, थानाधिकारी पुलिस थाना मेडतासिटी को सौंपा गया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES