भीलवाड़ा । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवासिया खेड़ा (शिवपुरा) पीईईओ दुड़िया ब्लॉक सुवाणा जिला भीलवाड़ा में विद्यार्थियों व विद्यालय कार्य हेतु विद्यालय में पूर्व पद स्थापित अध्यापिका अनामिका सुवालका ने एक कलर प्रिंटर भेंट किया। विद्यालय के विद्यार्थियों में उक्त प्रिंटर आने से खुशी व्यापत है, विद्यालय में कम्युटर व प्रिंटर पूर्व में नहीं है तथा ग्राम में भी फोटोकॉपी की दुकान नहीं है जिससे विद्यार्थियों को दूर गांवों में जाकर काम करवाना पड़ता था पर अब इस प्रिंटर मे वाई-फाई, फोटोकॉपी, स्केनर आदि की सुविधा होने से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। कार्यवाहक संस्था प्रधान ने कहा कि विद्यालय में नये प्रवेश का कार्य चालु है और ऐसे समय में यह प्रिंटर बहुत काम में आयेगा। अनामिका सुवालका अभी अध्यापक पद पर राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम मोहम्मदी कालोनी भीलवाड़ा में कार्यरत हैं परंतु भीलवाड़ा जिले के अंतिम छोर पर ग्रामीण क्षेत्र के स्थित उक्त विद्यालय के छात्रों कि अत्यंत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उक्त भेंट दी है। विद्यालय में अनामिका सुवालका निवासी जवाहर नगर भीलवाड़ा के साथ उनके पति एडवोकेट मुकेश सुवालका व ससुर लहर चंद सुवालका, पुत्री हर्षा व धर्मिष्ठा भी विद्यालय में पधारे। विद्यालय परिवार के छात्र छात्राओं के साथ कार्यवाहक प्रधानाध्यापक प्रवीण सुत्रकार, शारीरिक शिक्षक मनोज शर्मा, अध्यापक मनोज कुमार शर्मा, राजमल जाट, अंजु यादव, सीमा बैरवा, सुनील बाकोलिया उपस्थित थे।