बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ को किया गया सम्मानित
(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल|ब्लॉक में शनिवार को सीएमएचओ डॉ. सी.पी. गोस्वामी की अध्यक्षता में मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्व जनसंख्या दिवस के अंतर्गत “जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े” की थीम “मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही” को केंद्र में रखते हुए चर्चा की गई। इस मौके पर समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, आशा सहयोगिनी सहित अन्य स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहे।
बैठक में वर्ष 2024-25 में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले अधिकारी व कार्मिकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग और नॉट टेस्टिंग बढ़ाई जाए। बारिश के मौसम में जलभराव वाले क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों का सर्वे कर समय पर उपचार किया जाए। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरण, 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की ई-केवाईसी और वय वंदे योजना के लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया गया। उन्होंने एमआर 1 व एमआर 2 टीकाकरण से वंचित बच्चों की पहचान कर उन्हें टीका लगाने तथा हेड काउंट सर्वे को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
बीसीएमओ डॉ. अशोक कुमार जाट ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में दो बच्चों के बाद स्थिरीकरण (केस) को बढ़ावा देने, पीपीआई यूसीडी (डिलीवरी के तुरंत बाद गर्भनिरोधक उपकरण) को बढ़ाने तथा एनसीडी (गैर संचारी रोग) कार्यक्रमों में स्क्रीनिंग की संख्या में वृद्धि कर लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए।
बैठक के अंत में सभी सीएचसी/पीएचसी प्रभारी को प्रतिदिन कार्यों की मॉनिटरिंग करने और सेक्टर मीटिंग में नियमित समीक्षा करते हुए मीटिंग मिनट्स ब्लॉक कार्यालय भेजने के निर्देश दिए गए।