– गिरफ्तार रिटायर फौजी ने शादी के 1 माह पहले रिश्तेदार युवती का वायरल किया अश्लील वीडियो
सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/आज यहां रविवार को शादी के 1 माह पहले खुद के साथ युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ संबंधित मामले की रिपोर्ट गुजैनी पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई थी ,जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।
रिश्तेदार युवती और रिटायर फौजी के अश्लील वायरल वीडियो को खुद संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करवाने वाले निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली वाले पीड़ितों की हर संभव तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित तथा अपनी अब तक की नौकरी में सैकड़ों अपराधी अराजक तत्वों को भरपूर सबक सिखा चुके गुजैनी के तेजतर्रार, व्यवहार कुशल जुझारू तेवरों वाले कठोर परिश्रमी
थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि युवती कुलदीप की रिश्तेदार है। एक महीने बाद युवती का शादी होनी है। शादी से ठीक पहले वीडियो वायरल क्यों किया गया। सबसे बड़ी बात कि कुलदीप की इंस्टाग्राम आईडी पर ही अपलोड हुआ है।
अवगत कराते चलें कि गुजैनी थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर निवासी कुलदीप भदौरिया ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक युवती का अश्लील वीडियो अपलोड किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुलदीप का युवती के साथ नग्न अवस्था में 32 और 2 सेकेंड के दो वीडियो वायरल हो गए थे।
मामले की जानकारी मिलने पर गुजैनी पुलिस ने मामले का खुद संज्ञान लेकर सेना से रिटायर कुलदीप भदौरिया के खिलाफ युवती की बगैर अनुमति अश्लील वीडियो बनाने, किसी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।