धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा, 8 जनवरी। शिव सेना समिति की ओर से सुभाष नगर स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को पोष बड़ा का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर पोष बड़ो की खुशबू से महक उठा।
समिति के अनिल जैन पप्पू ने बताया कि पोष कृष्णा दशमी पर आज शिव मंदिर में भगवान शिव और राधा कृष्ण को गाजर के हलवे और मूंग की दाल के बड़ो का भोग लगाया गया। भोग आरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धलुओं को हलवे और बड़ो का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद धर्मेंद्र पारीक, लाड़ देवी, सुनीता तोषनीवाल, शकुंतला गगरानी, चंचल जोशी, शांता बिरला, प्रतिभा शर्मा, शोभादेवी, नर्मदा वैष्णव, इंदिरा जैन, कविता शर्मा, चंदा सारस्वत, सावित्री सक्सेना आदि उपस्थित थे।