भीलवाड़ा । सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पोषाहार योजना के तहत करोड़ों रूपए खर्च किए जाते है । लेकिन अगर पोषाहार में कीड़े और कचरा मिलने लगे तो क्या कहने । ऐसा ही एक मामला आसींद उपखंड की बरसनी ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय भीलो की बस्ती में देखने को मिला है । यहां बच्चो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था । शुद्ध पोषाहार की जगह इल्लियो वाला और गेहूं में कचरे वाला मील बच्चो को परोसा जा रहा था । इसकी कई बार शिकायत मिलने के बाद सरपंच और ग्रामीण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो पोषाहार में इल्लियां और गेहूं में कचरा मिला इसके अलावा कई अनिमितताएं मिली जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया । वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने संस्था प्रधान सुशीला कलवार को कार्यमुक्त करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में लगाया वही संस्था प्रधान के खिलाफ उक्त मामले में जांच की जा रही है ।