राजेश कोठारी
करेड़ा – कस्बे मे बाल विकास परियोजना द्वारा एकदिवसीय पोषण में लेकर कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसमें विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे पोषाहार से अलग-अलग तरह के व्यंजन कार्यकर्ताओं द्वारा बनाकर सजावट की गई रंगोली के माध्यम से संदेश दिया गया विभागीय गतिविधियों किशोरी बालिकाएं गर्भवती धात्री महिलाएं को पौष्टिक आहार एवं 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे वह चार से 6 साल के बालको में पौष्टिक आहार नहीं लेने से हो रही बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही महिला अधिकारिता से बेटी जन्मोत्सव पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवीण मीणा सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्यभान सिंह रायपुर वरिष्ठ सहायक गणपत लाल ढोली महिला अधिकारीता से पर्यवेक्षक पूनम दहिया महिला पर्यवेक्षक सीता गाडरी रामकनी शर्मा नीरज सिंह प्रतिभा जी कनिष्ठ सहायक गोविंद जी नोसी जी एवं परियोजना की समस्त कार्यकर्ता उपस्थिति थे


