गौरव पारीक
स्मार्ट हलचल/आसलपुर ग्राम के सीताराम का मोहल्ला स्थित सीताराम मंदिर में प्रांगण रविवार को कुमावत मंडल के तत्वाधाम में भव्य पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम में भगवान श्री राम माता सीता की भव्य झांकी सजाई गई भगवान श्री राम के और माता सीता के हलुआ पकोड़ी का भोग लगाया गया कार्यक्रम में सैकड़ो के भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर अशोक कुमावत मुकेश कुमावत पिंटू कुमावत देवेंद्र कुमावत उत्तम कुमावत दीनदयाल कुमावत मालू कुमावत रमेश कुमावत सुनील कुमार पारीक आदि लोग मौजूद रहे