बानसूर।स्मार्ट हलचल।हरसौरा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट पर लोगों में भय पैदा करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट करने वालों के खिलाफ चलाएं जा रहें अभियान के तहत पुलिस की टीम ने खटौटी निवासी विक्रम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ हरसौरा, किशनगढ़बास, सदर अलवर, बानसूर व प्रागपुरा पुलिस थाने में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल आरोपी सें पूछताछ कर रही हैं।