Homeभरतपुरडाक पार्सल की गाड़ी से मिली 10 किलो चांदी की सिल्लियां-जेवरात जब्त,...

डाक पार्सल की गाड़ी से मिली 10 किलो चांदी की सिल्लियां-जेवरात जब्त, ड्राइवर डिटेन: जांच के लिए पहुंची जीएसटी

डाक पार्सल की गाड़ी से मिली 10 किलो चांदी की सिल्लियां-जेवरात जब्त, ड्राइवर डिटेन: जांच के लिए पहुंची जीएसटी

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस और निर्वाचन विभाग की एफएसटी टीम ने रतनपुर बॉर्डर पर एक कूरियर डाक पार्सल की गाड़ी से अवैध चांदी बरामद की है। डाक पार्सल की आड़ में करीब 10 किलो चांदी की सिल्लियां ओर जेवरात को ले जा रहे थे। पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए ड्राइवर को डिटेन कर लिया है। वहीं, जीएसटी की टीम भी मौके पर पहुंचकर पकड़ी गई चांदी की जांच कर रही है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया की लोकसभा चुनावों को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी, रतनपुर चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह, निर्वाचन विभाग की एफएसटी टीम के प्रभारी रोशन जोशी और एएसआई नरेंद्र सिंह की टीम ने राजस्थान – गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक पिकअप को रुकवाकर ड्राइवर मनोज कुमार निवासी झुंझनू से पूछताछ की। ड्राइवर ने गाड़ी में कूरियर डाक पार्सल होना बताया। लेकिन पुलिस को शक होने पर गाड़ी की तलाश ली। गाड़ी में डाक पार्सल की आड़ में कई कार्टून में चांदी की सिल्लियां ओर जेवरात भरे हुए मिले। जिस पर ड्राइवर ने बिल दिखाए। लेकिन पुलिस को बिल से ज्यादा चांदी होने का अनुमान होने पर पूरे पार्सल उतारे गए। जांच के दौरान करीब 10 किलो चांदी की सिल्लियां ओर जेवरा बिना बिल के मिले। जिस पर पुलिस ने जब्त कर लिया। वही, ड्राइवर मनोज कुमार को डिटेन कर लिया। पुलिस ने इसकी सूचना जीएसटी विभाग को दी गई। जीएसटी की टीम बिछीवाड़ा पहुंचकर चांदी के कागजात और पकड़ी गई चांदी के टैक्स वसूली से जुड़ी जांच कर रही है। चांदी को भीलवाड़ा से गुजरात की तरफ लेकर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस और जीएसटी विभाग की ओर से जांच की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES