जमीतपुरा। स्मार्ट हलचल|कस्बे के पंचायती नोहरा में मंगलवार को छठी शरीफ़ के आयोजन को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग बूंदी के जिलाध्यक्ष जावेद जेड ने जानकारी देते हुए बताया कि हज़रत सूफी संत हज़रत हज़ूर बाबा अब्दुल गफूर शाह साहब नक़्शबंदी की दरगाह पर हिंदुस्तान के महान सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेर वालों की छठी शरीफ़ बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर कौमी एकता और सामुदायिक सौहार्द की मिसाल कनवास दरगाह के गद्दीनशीन सूफी संत बाबा अब्दुल हकीम नक़्शबंदी, मदरसा बोर्ड चेयरमैन एवं अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष जावेद जेड, दरगाह सदर जावेद जेड, नसरुद्दीन जेड, इक़बाल हुसैन, सिराजुद्दीन मेव, फिरोज़ खान सकरावता, दानिश खान, मोनू सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने छठी शरीफ़ के पोस्टर का विमोचन किया। दरगाह के गद्दीनशीन हज़रत अब्दुल हकीम नक़्शबंदी ने बताया कि कनवास दरगाह पर प्रत्येक माह छठी शरीफ़ का आयोजन किया जाता है, जबकि वर्ष में एक बार सूफी संत ख्वाजा साहब के उर्स के अवसर पर विशेष छठी शरीफ़ का आयोजन होता है। अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं दरगाह सदर जावेद जेड ने बताया कि नक़्शबंदिया सेवा संस्था द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा लगातार की जाती है। संस्था की ओर से साल में एक बार रक्तदान शिविर, सर्दियों में कंबल वितरण तथा अन्य सामाजिक सेवा कार्य किए जाते हैं। साथ ही सरकार बाबा अब्दुल गफूर शाह साहब के नाम से गरीब परिवारों की शादियां भी कराई जाती हैं। कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे कुरान ख़्वानी, दोपहर 2 बजे मेहफिल-ए-मिलाद का आयोजन होगा। असर की नमाज़ के बाद चादर शरीफ़ पेश की जाएगी। इस दौरान शुद्ध शाकाहारी प्रसाद लंगर के रूप में वितरित किया जाएगा तथा देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की जाएगी।


