सुरेन्द्र सिंह चान्देसरा
स्मार्ट हलचल|रानी रूपादे संस्थान बाड़मेर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय संस्कार शिविर के प्रचार-प्रसार के तहत सोमवार को पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह लूणसिंह झाला द्वारा संस्कार शिविर के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया।
इस अवसर पर लूणसिंह झाला ने कहा कि वर्तमान समय में ऐसे संस्कार शिविर अत्यंत आवश्यक हैं। ये शिविर बच्चों एवं युवाओं को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों, अनुशासन और जीवन के सही मार्ग से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त समाज ही राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव रखता है। साथ ही आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोगों से शिविर में भाग लेने की अपील की।
संस्थान के प्रदेश पदाधिकारी रणजीतसिंह बुल ने बताया कि यह तीन दिवसीय संस्कार शिविर 23 जनवरी से 25 जनवरी तक रानी रूपादे संस्थान बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को संस्कार, अनुशासन, समाज सेवा, नैतिक शिक्षा एवं जीवन मूल्यों पर आधारित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाएगा। शिविर का उद्देश्य नई पीढ़ी में संस्कारों का विकास कर उन्हें समाज एवं राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
उन्होंने बताया कि शिविर में बच्चों व युवाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बौद्धिक, शारीरिक एवं चारित्रिक विकास से जुड़े सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रतिभागियों को सकारात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया और अधिक से अधिक युवाओं को शिविर से जोड़ने की बात कही।
इस दौरान रतनसिंह डाभड़, रावत सिंह खारिया, विक्रमसिंह खारिया एवं छगनसिंह सिणली जागीर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।













