दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल| अखिल भारतीय लोधा समाज विकास समाज, जयसिंहपुरा चाकसू (जयपुर) द्वारा आयोजित होने जा रहा चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन अब सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज सुधार और सामाजिक न्याय का दंबग ऐलान बनकर सामने आया है। रविवार को सावर के लोधा झोपड़ा में सम्मेलन के पोस्टर का विधिवत विमोचन कर इस ऐतिहासिक आयोजन का शंखनाद किया गया।
पोस्टर विमोचन का दायित्व जयपुर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण लोधा (स्वामी का बांस) ने निभाया। उनके साथ राजस्थान किसान मजदूर नौजवान सभा, सावर तहसील अध्यक्ष देवीलाल लोधा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान 23 जनवरी 2026, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा पर गहन मंथन हुआ।
दंबग अंदाज में समाज के सामने अपनी सोच रखते हुए जिलाध्यक्ष सत्यनारायण लोधा ने ऐलान किया कि
जिन कन्याओं के सिर से पिता का साया उठ चुका है, उनके विवाह पंजीयन का संपूर्ण खर्च वे स्वयं वहन करेंगे।
उनकी यह घोषणा सुनते ही सभा तालियों की गूंज से भर उठी। यह सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशील नेतृत्व की मजबूत मिसाल मानी जा रही है।
जिलाध्यक्ष लोधा ने बताया कि यह ऐतिहासिक सम्मेलन गुरुदुर्वाषा ऋषि टोक रोड, जयसिंहपुरा, चाकसू (जयपुर) में आयोजित होगा तथा वर-वधू पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, ताकि समाज के अधिकाधिक परिवार इसका लाभ उठा सकें।


