बेसिक स्कूलों की छात्राओं को जागरूक करने के लिए किया गया फ़िल्म का निर्माण
इटावा।स्मार्ट हलचल/जनपद इटावा के बेसिक शिक्षकों द्वारा बनाई गई फिल्म सोनचंपा के पोस्टर का विमोचन केंद्रीय हिंदी संस्थान में डॉ रविंद्र शुक्ल पूर्व शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश, भगवान सिंह कुशवाहा विधायक खैरागढ़, तथा ओमपाल सिंह निडर राष्ट्रीय कवि एवम पूर्व सांसद तथा राजेश शर्मा शिक्षाविद के कर कमलों द्वारा किया गया ।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक रामजन्म सिंह ने बताया कि एक अध्ययन के अनुसार, भारत की 355 मिलियन मासिक धर्म वाली महिलाओं में से केवल 36% ही सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करती हैं, जब कि बाकी महिलाएँ अपने रक्त प्रवाह को प्रबंधित करने के लिए पुराने अस्वच्छ कपड़े, आदि सामग्री का उपयोग करती हैं । ये मान्यताएँ हमारे सामूहिक सत्य में इतनी गहराई से समा जाती हैं कि हम उन्हें त्यागने से इनकार कर देते हैं, भले ही वे परिस्थितियाँ बदल जाएँ जिनमें वे उत्पन्न हुई थीं। आंकड़े बताते हैं कि लड़कियाँ अपने मासिक धर्म से जुड़ी शर्म के कारण हर महीने छह दिन की पढ़ाई छोड़ देती हैं। यह भारत में हर साल स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों की संख्या में योगदान देता है । स्कूल छोड़ने वाली लड़कियाँ अपने केरियर में पिछड़ जाती हैं और उनके बाल वधू बनने की संभावना बढ़ जाती है। सामाजिक वर्जनाओं तथा एक बंद विषय के रूप में होने के कारण विद्यालय के शिक्षक भी इन मुद्दों पर बात नहीं करते । विद्यालय में आने वाले सेनेटरी पैड निस्प्रयोज्य सामग्री की तरह नष्ट होते रहते हैं। तथा स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाला खर्च का सही उपयोग नहीं होता । इन सभी मुद्दों को तथा बालिका शिक्षा एवम स्वास्थ्य विषय में जागरूकता बढ़ाने का कार्य फिल्म सोनचम्पा करेगी । फिल्म की सह निर्मात्री मंजू भदौरिया ने बताया कि इस फिल्म में इटावा जनपद के बेसिक शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने कार्य किया है। फिल्म का संपादन स्थानीय जी स्टूडियो में अनमोल प्रताप सिंह द्वारा किया गया है । संगीत सुरेश कुशवाहा, और साध्वी संध्या तथा गीत जितेंद्र कविराज ने लिखा है।
फिल्म के मुख्य पात्रों में मंजू भदौरिया, वीनस सेंगर ,आरिफ शहडोली, रामजनम, दिनेश माथुर, संजीव यादव, अनुपम कौशल, संदीप यादव, शहनवाज, सतीश कुमार अंकित चौहान है।
कहानी शिक्षक शिव अवतार पाल ने लिखी है । फिल्म के डीओपी आकाश दीक्षित हैं । फिल्म का प्रोडक्शन रवीन्द्र चौहान और पोस्टर डिजाइन यश कश्यप द्वारा किया गया है। फिल्म के लीगल एडवाइजर अभय प्रताप सिंह हैं ।