Homeराजस्थानकोटा-बूंदी26—27 सितम्बर को माहेश्वरी समाज खडकायेंगा डांडिया पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण...

26—27 सितम्बर को माहेश्वरी समाज खडकायेंगा डांडिया पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने किया पोस्टर विमोचन

कोटा।स्मार्ट हलचल|माहेश्वरी समाज कोटा के अंतर्गत माहेश्वरी नवोदिता मंडल द्वारा नवोत्सव 2025, डांडिया महोत्सव 26 व 27 सितंबर 2025 को श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपाध्यक्ष पश्चिमांचल राजेशकृष्ण बिरला ने कार्ड और पोस्टर का विमोचन किया। इस विमोचन में पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद अजमेरा, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष, कृष्णगोपाल जाखेटिया, मंत्री रामचरण धूत, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, उपाध्यक्ष मधु बाहेती, पूर्वी प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अविनाश अजमेरा, नगर युवा अध्यक्ष अंशुला सांभरिया, संरक्षिका अंजना शारदा, सुनीता मूंदड़ा, पूजा मालपानी, महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति राठी, सचिव सरिता मोहता, आदि समाज पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राजेशकृष्ण बिरला ने बताया कि महिला मंडल कोटा के सानिध्य में समाज की युवतियों द्वारा संचालित माहेश्वरी नवोदिता मंडल गत कई दशकों से नवोत्सव डांडिया का आयोजन करता आ रहा है जिसमें हर वर्ष एक अलग ही थीम के साथ यह आयोजन किया जाता है जिसमें समाज के ही युवक, युवतियों, बच्चों, महिलाओं, पुरुषों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग अलग राउंड के साथ डांडिया खड़काये जाते है और माता अम्बे की आरती के साथ परिवार, समाज और देश की समृद्धि और उन्नति की कामना करते है।
माहेश्वरी नवोदिता मंडल की अध्यक्ष उत्कर्षा लखोटिया व सचिव वैशाली खुवाल ने बताया कि नवोत्सव 2025 के डांडिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व उदघाटनकर्ता अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपाध्यक्ष पश्चिमांचल राजेशकृष्ण बिरला रहेंगे। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में समाज के ही प्रबुद्धजनों द्वारा ही सभी राउंड्स के प्रायोजक और पुरस्कार प्रायोजक में सहयोग रहता है। इस कार्यक्रम की भव्यता के लिए गत 15 दिन से माहेश्वरी भवन में गरबा की प्रैक्टिस चल रही है। दो दिन के कार्यक्रम में कई तरह के अट्रैक्शन रहते हैं।
संरक्षिका अंजना शारदा ने बताया कि 26 तारीख को थीम क्रीम /व्हाइट ड्रेस रहेगी और इस दिन अट्रैक्शन राउंड में 6 प्रतिभागी मिलकर फ्री हैंड गरबा रास करेगे तथा 27 तारीख का अट्रैक्शन पारंपरिक गुजराती परिधान रहेगा। इस दिन हमारा ग्रैंड नवोत्सव राउंड भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
संरक्षिका पूजा मालपानी व सुनीता मुदडां ने बताया की किड्स ,जूनियर, सीनियर्स, कपल और मस्ती वाले राउंड भी रहेंगे जिसमें सरप्राइज गिफ्ट भी निकाले जाएंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES