भीलवाड़ा । विश्व सर्प दिवस पर बेजुबान वन्यजीवों को बचाने के लिए और उन्हें सहेजने के लिए पोस्टर विमोचन उदयपुर में डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के हाथों हुआ और उन्होंने पोस्टर के विमोचन के साथ ही साथ वन्य जीवो को बचाने की अपील की । इस अवसर पर वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर उदयपुर के अध्यक्ष डॉक्टर चमन सिंह चौहान वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर सचिव भीलवाड़ा वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत,समाज सेवक नारायण भदाला अगरपुरा पवन सिंह राठौड़ (प्रिंस धांधल),संदीप द्विवेदी,प्रमोद सिंह,पंकज नागोरी,शैतान सिंह सारंगदेवोत,आदि मौजूद रहे ।