भैंसलाना।स्मार्ट हलचल|कस्बे के प्रजापति धर्मशाला में द्वितीय सुपरफ़ास्ट कांवड़ यात्रा के पोस्टर का विमोचन रविवार को हुआ।मिली जानकारी अनुसार द्वितीय सुपर फास्ट डाक कांवड़ यात्रा 28 जुलाई को नंदेश्वर महादेव अलवर से पवित्र जललाकर बाजार वाले शिव मंदिर भैंसलाना में जलाभिषेक करेगी।नवयुवकों द्वारा आयोजित 180 किलोमीटर की यह डाक कांवड़ यात्रा 10 घंटे 15 मिनट पूरी करेंगे।पोस्टर विमोचन के दौरान मनीष प्रजापत,कुलदीप मीणा,अमित सैन,राजू चोपड़ा,राकेश सोनी,प्रकाश प्रजापत,अंकित शर्मा,विष्णु सिंह,हेमंत मीणा,रवि सोनी,कालू अग्रवाल,कृष्णकुमार सहित मौजूद रहे।