राजेश कोठारी
करेड़ा । थाना क्षेत्र के चिताम्बा ग्राम पंचायत के नागा का बाडिया गांव में रविवार रात्रि को पोते ने अपने दादा की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्माण हत्या कर दी। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई वही घटना की सूचना मिलते ही करेड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करेड़ा चिकित्सालय लेकर आई । जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया गया । करेड़ा पुलिस के अनुसार प्रेम पिता मोहनलाल बगरिया निवासी नागा का बाडिया ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि रविवार रात्रि वह अपने घर पर खाना खा रहा था इसी दौरान नागा का बाडिया निवासी श्रवन बागरिया हीरु बागरिया शारदा बागरिया तीनों हम सलाह होकर कुल्हाड़ी लाठियां व मिर्ची पाउडर लेकर आए और प्रेम बगरिया के साथ मारपीट करने लग गए जिससे प्रेम अचेत होकर गिर गया बीच बचाव में आए प्रेम के पिता मोहनलाल बागरिया के साथ भी मारपीट की और मारपीट करके उसको घसीट के श्रवण बागरिया अपने घर ले गया जहां पर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर गंभीर रूप से मारपीट की और सर में कुल्हाड़ी से दो से तीन वार किए जिससे मोहन बागरिया की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर करेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में लेकर आए जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया गया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।


