Homeभीलवाड़ासड़क पर गड्ढे बने हादसों का सबब, ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग...

सड़क पर गड्ढे बने हादसों का सबब, ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग तेज की

मांडलगढ़–मोहनपुरा सड़क पर जगह-जगह खड्डे, दुपहिया सवार सबसे ज़्यादा प्रभावित

महावीर सेन, मांडलगढ़

मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल. मांडलगढ़ से मोहनपुरा सड़क मार्ग इन दिनों|गड्ढों में तब्दील होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। दुपहिया वाहन चालक आए दिन फिसलकर गिर रहे हैं। सड़क पर जगह-जगह बने खड्डों और किनारों पर जमी रेत के कारण
बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है। कई बार चालक गड्ढे देखकर ब्रेक लगाते हैं तो वाहन
फिसल जाता है और लोग घायल हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी मांडलगढ़ की अनदेखी से सड़क जर्जर हो चुकी है।
इस मार्ग से रोज़ाना सरकारी विद्यालयों के छात्र और आमजन गुजरते हैं, जिससे उनकी
सुरक्षा खतरे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से तत्काल
मरम्मत
कर सुरक्षित आवागमन बहाल करने की मांग की है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES